टीमों ने मिलकर जब्त की 29 लाख की शराब....
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले की एफएसटी, आबकारी, पुलिस एवं वन विभाग की टीमों ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई में करीब 29 लाख रुपये की कच्ची शराब सहित महुआ लहान जब्त किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते जिले में मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से निर्माण, संग्रहण और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी बीच बुधवार को फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, आबकारी विभाग की टीम, पुलिस विभाग एवं वन विभाग की टीमों के द्वारा बड़वाह क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और महुआ लाहन को जब्त किया गया है।
वहीं, इस पूरी कार्रवाई को लेकर जिले के आबकारी कन्ट्रोल रूम के प्रभारी सजेंद्र मोरी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम बनाई गई। इसी टीम के द्वारा वृत्त बड़वाह के ग्राम कड़िया कुड, माडा झोल, ऊनाव, रावत पलासिया, मठ पलासिया के आसपास के घने जंगल में एवं नालों के किनारे जमीन में गड़े ड्रमों की खोजबीन कर जांच की गई। इसके साथ ही अवैध रूप से संचालित शराब के ठिकानों पर भी इस टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है।
इस दौरान भारी मात्रा में हाथ भट्टी शराब, महुआ लाहन एवं शराब बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री सहित ड्रम, गुड़, लकड़ी को भी मौके से जब्त किया गया है। इसमें 630 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 26 हजार 300 किग्रा महुआ लहान को जब्त कर नियमानुसार विधिवत कार्रवाई कर नष्ट किया गया। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि जब्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 29 लाख रुपये है।
पूरी कार्रवाई में दर्ज किए गए 14 प्रकरण
इस पूरी कार्रवाई के बाद बड़वाह आबकारी उपनिरीक्षक, रवि शंकर पुरोहित के द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 14 प्रकारण दर्ज किये गए हैं। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र सिंह राठौर एवं उनका अधीनस्थ दल, पुलिस उपनिरीक्षक सुनील जामले, सुलिया एवं उनका दल तथा आबकारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल, मुकेश गौर, अजय पाल सिंह भदौरिया, अशोक शिंदे, बीना खरे, सचिन भास्करे, ओमप्रकाश मालवीय, तृप्ति आर्य, भारती मासरे, शिवम चौरसिया, सार्थक वर्मा एवं पुलिस उपनिरीक्षक सुनील जामले एवं उनका दल तथा जिले के समस्त मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का योगदान रहा।