नेशनल हेराल्ड केस: ईडी के दायर चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन कर रही है। चार्जशीट में सोनिया गांधी आरोपी नंबर एक और राहुल आरोपी नंबर दो हैं। केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पार्टी दफ्तर के बाहर हिरासत में लिया। वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी एक लैंड डील में फंसते नजर आ रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा से आज लगातार दूसरे दिन ईडी ने पूछताछ की है।