पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम जम्मू-कश्मीर में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद आधी रात के बाद से इंटरनेट मीडिया 'जय हिंद' के नारों और देशभक्ति के संदेशों से गूंज उठा। भारतीय सैन्य बलों के शौर्य की तारीफों के पुल बांधते हुए भारतीयों ने इंटरनेट को पाट दिया।

कर्नल सोफिया कुरैशी और नारीशक्ति पूरा दिन ट्रेंड करते रहे
एक्स पर हैशटैग आपरेशन सिंदूर, हैशटैग टेरेरिज्म, कर्नल सोफिया कुरैशी और नारीशक्ति पूरा दिन ट्रेंड करते रहे। ठीक उसी समय वाट्सएप पर नागरिक डिफेंस माक ड्रिल को लेकर संदेशों और बातचीत की बाढ़ आ गई।
यहां भी हर तरफ पाकिस्तान और पीओजेके में नौ आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना के निशाना बनाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा। उससे संबंधित वीडियो और संदेश सबसे अधिक साझा किए गए।

एक यूजर महिला सैन्य अफसरों के बारे में लिखी ये बात
एक यूजर ने एक्स पर कहा कि सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर के नाम से लेकर नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाने और दो महिला सैन्य अफसरों के इस बारे में जानकारी देने तक सब कुछ बेहद शानदार रहा।
एक अन्य यूजर ने लिखा रोंगटे खड़े हो गए। भारतीय सेना की जय हो, जय हिंद। एक अन्य पोस्ट में लिखा गया कि न्याय हुआ। जय हिंद। भारतीय सेना ने कर दिखाया। सभी डिजिटल प्लेटफार्मों पर भी नेटिजनों की यही भावना देखने को मिली।

पाकिस्तान की खूब उड़ाई खिल्ली
एक्स पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि जैश-ए-मोहम्मद के चार शिविर, लश्कर के तीन और हिजबुल के दो आतंकी शिविरों पर हमला किया गया है। इसीतरह एक अन्य यूजर ने लिखा कि जय हिंद। जय हिंद की सेना। महिला अफसरों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने को कहा गया।

हिंदुओं के खिलाफ हमले की पहचान का इतना सांकेतिक और प्रभावशाली जवाब दूसरा नहीं हो सकता था। जियो भारत। देशभक्ति के इस गंभीर मुद्दे पर नेटिजन ठिठोली करते भी नजर आए। इंटरनेट मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई।

इंटरनेट मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई
देसी अंदाज में पाकिस्तान की चुटकियां लेते मील लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट करते रहे। एक यूजर ने लिखा गेम्स पीरियड बोलकर सरप्राइज टेस्ट ले लिया। दूसरे ने लिखा बिना सायरन के ही माक ड्रिल कर दी। एक अन्य ने लिखा हैप्पी दिवाली पड़ोसियों। एक अन्य मीम में शोले फिल्म के जेल तोड़ने की अफवाह वाले सीन को भारतीय सेना और मोदी सरकार की गुगली पर फिट किया गया।